नेहरू युवा केंद्र नोडल पर हुआ युवा संसद का आयोजन

मेरठ। नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार और रविवार को नेहरू युवा केंद्र मेरठ में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल में डॉ. भावना शर्मा, डॉ. अनीता मलिक, राजीव शर्मा, सील वर्धन, प्रकृति फाउंडेशन से सौरभ नागर रहे। 6 जिलों से 14-14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद प्रति जिले से दो-दो विजेता घोषित किये गए। 12 विजेताओं का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया, जिसमें 7 लड़कियां और 5 लड़के विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों ने डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कुशल भारत पर अपने-अपने विचार रखे, जिन्हें सभी जूरी मेंबर्स ने अपनी पारखी नजरों से परखा और अपना निर्णय दिया। जिला नेहरू युवा समन्वयक विधु बी मिश्रा, त्यागी जी और संदीप सभी ने जूरी मेंबर्स का आभार व्यक्त किया।