ताजा ख़बरें
शिक्षिका डा. स्वाति ने नेट में पाई सफलता

मेरठ में शास्त्री नगर के ब्लॉक निवासी डा. स्वाति अग्रवाल ने नेट (होम साइंस) की परीक्षा में सफलता पायी है। ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल की पत्नी डा. स्वाति ने होम साइंस से पीएचडी के बाद अब नेट की परीक्षा में सफलता पाई। गत वर्ष स्वाति एजुकेशन से नेट क्वालीफाई कर चुकी है। लॉकडाउन में आॅनलाइन सेमिनार के जरिए अनेक प्रमाण पत्र प्राप्त किए थे। डीएवी डिग्री कालेज बुढ़ाना की शिक्षिका डा. स्वाति को कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार एवं समस्त शिक्षकों ने इस सफलता के लिए बधाई दी।