सिसौली इलाके में धूमधाम से मना छोटे चौधरी का बर्थडे
Muzaffaarnagar/सिसौली । राष्टीय लोकदल के राष्टीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का जन्मदिन सिसौली व आस पास के गाँवो जोर शोर के साथ मनाया गया। सिसौली मे रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव भगत सिंह के आवास पर रालोद मुखिया का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर चौधरी अजित सिंह के जन्मदिन पर हवन यज्ञ किया गया। किसानों ने मिठाईया बाटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर रालोद नगर अध्यक्ष चौधरी उपेंद्र बालियान ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम किसानों के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ जमकर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश के साथ लड़ाई लड़े । निश्चित ही भविष्य में किसान चौधरी अजीत सिंह की ओर देख रहे हैं। इसी प्रकार क्षेत्र के गांव चरोली में योगेंद्र सिंह , खेड़ी मे वीरेंद्र प्रधान , हडौली मे धर्म सिंह के आवास पर चौ अजीत सिंह का जन्मदिवस मनाया गया । कार्यक्रम मे अजय सिसौली ,जगवीर पहलवान , चरणपाल सिंह ,देवेंद्र मुखिया , हरपाल , धर्मपाल , संजीव कुमार आदि लोगो ने जन्मदिवस मनाया ।