अपना मुज़फ्फरनगर

वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 12 घण्टे में किया खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर मे चरथावल के ग्राम नंगला राई में वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर चोरी सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है.
चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम नंगला राई निवासी शोएब पुत्र शाहदीन ने थाना चरथावल पुलिस को लिखित सूचना दी कि अज्ञात द्वारा उनकी एमएआर वर्कशॉप अज्ञात चोरों द्वारा लाखो रुपये की चोरी की गई है जिसके सम्बंध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में हिंडन चौकी इंचार्ज अमन सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर महज 12 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर चोरों को कबाडी नसीम व नौशाद की दुकान से गिरफ्तार किया गया।।पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम रोहित पुत्र धर्मपाल निवासी मौ0 शेखजादगान थाना चरथावल,फिरोज पुत्र इरशाद निवासी रोहाना रोड,नसीम पुत्र वहीद निवासी मौ0 नहर बस्ती, नौशाद पुत्र युसूफ निवासी थाना चरथावल बताया पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 बैल्डिंग मशीन,2 प्लेट चोकोर व 1 प्लेट गोल लोहा,1 सापट व 4 एंगल लोहा,1 पाइपरिंच,1 हथौडी लोहा,1 पाइप व 1 रोड लोहा,1 प्लास लोहा,2 पाना,2 रिंच,1 पेचकश,1 कटर मशीन, 1 जैक आदि बरामद किया है।पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button