चाइनीज़ मांझे ने तराश दी सिक्योरिटी इंचार्ज की गर्दन, चली गई जान

वेस्ट यूपी में एक बार फिर चाइनीज मांझा युवक की जिंदगी लील गया। मेरठ के गांव पूठखास गांव निवासी गौरव दीवान पब्लिक स्कूल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे। बुधवार सुबह वह बाइक से स्कूल अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे। जैसे ही वह रेलवे रोड थाना क्षेत्र में पहुंचे तो चाइनीज मांझा उनके गले बाइक से ड्यूटी जा रहे दीवान पब्लिक स्कूल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की गर्दन कट गई। अधिक खून बहने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था। उसकी मौत की घटना से घर में मातम पसरा है।
रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव निवासी गौरव पुत्र शेर सिंह ठाकुर दीवान पब्लिक स्कूल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे। बुधवार सुबह वह बाइक से स्कूल आ रहे थे। जैसे ही वह रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रामताल वाटिका के नजदीक पहुंचे तो चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। चलती बाइक की वजह से उसे हटा नहीं सके और हेलमेट पहने रहने के बावजूद गला कटता चला गया। कुछ ही दूरी पर बाइक से गिरकर बेसुध हो गए। वहीं उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई। वहां, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
रेलवे रोड थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया था। शाम को गौरव का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि तीन वर्ष पूर्व युवक की शादी हुई थी, दो वर्ष की बेटी है। घर में वृद्ध माता-पिता हैं।