तिहरे हत्याकांड में मारे गए छात्रों को श्रद्धा सुमन

मेरठ।तिहरे हत्याकांड में मारे गए पुनीत गिरी, सुधीर उज्जवल एवं सुनील ढाका की 14वी पुण्यतिथि पर आज मेरठ कालेज के शताब्दी द्वार पर मेरठ कालेज के छात्रों एवं मेरठ के प्रबुद्ध लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित सुशील गुर्जर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है इसलिए हम सब चाहते हैं कि इस तिहरे हत्याकांड में शामिल सभी गुनहगारों को मौत की सजा मिले। जिससे समाज में एक सही संदेश दिया जा सके। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमन कौशिक ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर अमित राणा चेयरमैन बड़ौत, टीनू चौधरी, अंकुर राठी, रमन गुप्ता, एडवोकेट गौरव मलिक एडवोकेट सुशील मलिक, प्रमोद काठा, संदीप धड़रा, एडवोकेट विनोद ताजपुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।