छोड़ रहे हैं अपराध की दुनिया …. कह थाने में सरेंडर करने पहुंचे शातिर अपराधी

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में पुलिस के खौफ के चलते शातिर अपराधी आए दिन या तो मुठभेड़ में पकडे जाते है या खुद ब खुद गले तख्ती डालकर पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे है। ऐसा ही मामला बुधवार को बुलंदशहर कि कोतवाली सिकंदराबाद में देखने को मिला। जहाँ दो वांछित अपराधी गले आत्मसमर्पण लिखी तख्ती गले में डालकर कोतवाली पहुंचे तथा सरेंडर करते हुए अपराध की दुनिया को छोड़ने की बात कही। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 17 जून को सिकंद्राबाद के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी कफील चौधरी के साथ आतिफ व शाहरुख़ समेत एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने दर्ज कराई थी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस 19 जून को आरोपियों को पकड़ने गयी तो आरोपियों ने पुलिस टीम का विरोध करते हुए धमकी दी। बताया जाता है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले भी लिया था लेकिन अतीक, शाहरुख़ व अन्य ने मिलकर आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया तथा खुद धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक अन्य मुकदमा और पंजीकृत कर दिया। आरोपी शाहरुख़ और आतिफ ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए अपने द्वारा किये गए गलत कामों की माफ़ी मांगी तथा अपराध के रास्ते को छोड़कर सामान्य जीवन जीने की बात कही।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों समर्पण करने वाले अपराधी शातिर किस्म के हैं। इनके विरूद्ध पूर्व में भी हत्या लूट आदि जैसे संगीन केस दर्ज हैं। फ़िलहाल दोनों ने सरेंडर कर दिया है। दोनों कि गिरफ़्तारी कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।