मॉडल स्नेहा ने हरिद्धार मे किया मुजफ्फरनगर का नाम रोशन

–हरिद्धार मे आयोजित नेशनल लेवल के मॉडल शो मे प्राप्त किया प्रथम स्थान
मुजफ्फरनगर। शहरवासी स्नेहा ने मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने की ठानकर गत दिनों जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई मॉडल प्रतियोगिता शो में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद व अपने अभिभावकों का गौरव बढ़ाया था। इसी के साथ साथ आज फिर स्नेहा ने मॉडल शो के दौरान ही हरिद्धार मे नेशनल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, स्नेहा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों को देते हुए कहा कि मॉडलिंग करना उनका शोक था। शनिवार को जनपद के भोपा रोड स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल में मिस्टर, मिस और मिसेस स्टार फेम इंडिया प्रतियोगिता की विजेता रही स्नेहा ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों के पत्रकारो से वार्ता करते हुए स्नेहा ने बताया कि उनका मॉडलिंग का सपना साकार केवल अभिभावकों के द्वारा ही हो पाया है। इसके अलावा मॉडलिंग में अपना केरियर बनाने वालों के लिए उन्होंने बताया कि मॉडलिंग में आने से पहले अपने माता पिता को राजी कर एवं मॉडलिंग के बारे में पूरी जानकारी देकर उनके साथ आगे बड़े, इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि वह खुद भी मॉडलिंग शो में अपना कैरियर बनाने से पहले अपने माता पिता को कनवेंस कर अपने कदम मॉडलिंग में आगे बढ़ाए और आज अपने केरियर की कड़ी को नेशनल लेवल पर लेकर आने में और यहाँ पर प्रथम स्थान प्राप्त करने का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया। स्नेहा ने नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ जनपद का भी गौरव बढ़ाया हैं। इसके अलावा मॉडलिंग में अपने गुरुओं का भी धन्यवाद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने गुरुओ के बताए गए रास्ते को अपनी मंजिल की और आगे बढ़ाया। मॉडलिंग शो में आने के बाद उनको लगा कि उनकी राह काटो भारी रहेगी लेकिन एक अच्छे गुरु के रूप में मिले शो के ऑर्गनाइजर प्रणय दीक्षित, शो डायरेक्टर सूफी साबरी व प्रोडक्शन हेड अनुराग पंवार वही स्नेहा ने बताया कि कैसे मॉडलिंग में बच्चों को तैयार किया जाता हैं। प्रतियोगिता में बच्चो ने रैंपवॉक सवालो के जवाब किस तरीके से दिए जाते है आदि की ट्रेनिंग ली। इस दौरान प्रणय दिक्षित, सूफी साबरी, अनुराग पंवार, अरविंद कुमार, अमन खान आदि मौजूद रहे।