EX MLA के बेटे को करोड़ो का चूना लगाया, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

UP के गाजियाबाद में जिला पंचायत सदस्य नसीम बेगम एवं धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी के बेटे शाहनवाज से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने एग्रीमेंट कर जमीन का बैनामा न करने का आरोप लगाते बुरे एसएसपी की शिकायत की थी। एंटी फ्राड सेल ने प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए। एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि शाहनवाज की ओर से थाना मसूरी में मसूरी गांव के डा. यामीन, अकरम व आदिल उर्फ राजा, दामाद आकिल व रिश्तेदार अकरम के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, हत्या की धमकी व षड्यंत्र रचने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है।
शाहनवाज ने बताया कि साल 2017 में डा. यामीन की 26 बीघा जमीन पर कालोनी काटने के लिए एग्रीमेंट हुआ था। उन्हें 55 लाख रुपये बीघा की दर से यामीन को भुगतान करना था, जिसमें बाद में कुछ बढ़ोतरी होनी थी। 8 बीघा जमीन के प्लाट खुद यामीन ने खरीद लिए थे। बाकी 11 बीघा के बैनामे खरीदार लोगो को कर दिए थे। लेकिन अब वे यहां खुद ही प्लॉटिंग कर रहे हैं। जबकि वे साढ़े 14 करोड़ का भुगतान कर चुके है। कालोनी विकसित करने में भी ढाई करोड़ का खर्च हो चुका। इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है।