स्वास्थ्य इकाइयों में मतदान कर्मियों के लिए 10 फीसदी बेड आरक्षित

जरूरत पड़ने पर 10 मिनट से कम समय में हर मतदान केंद्र तक पहुंच सकेगी एंबुलेंस
मेरठ। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम-कदम पर संक्रमण से बचाव की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो हर मतदान केंद्र तक 10 मिनट से कम समय में एंबुलेंस पहुंच सके, ऐसी व्यवस्था की गई है। जिले में 10 फरवरी को मतदान होना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने मंगलवार को बताया, शासन के निर्देश पर मतदान के दौरान मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क पर आशा और एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। हेल्प डेस्क के जरिए मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके साथ ही मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने के लिए दस्ताने दिए जाएंगे।
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया, जिला प्रशासन के निर्देशन में सभी विभाग सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में जुटे हुए हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग को भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। मतदान के दिन 10 फरवरी को सभी स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए 10 फीसदी बेड रिजर्व रखे जाएंगे। एम्बुलेंस, 108 और एएलएस को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, जरूरत पड़ी तो एंबुलेंस 102 की भी सेवाएं ली जा सकेंगी। सभी मतदान केंद्रों पर मॉस्क, सेनेटाइजर और दस्ताने पहुंचा दिये गये हैं। सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें भी क्षेत्र में रहेंगी। चुनाव कर्मियों के लिए मेडिसिन किट के साथ ही अतिरिक्त किट भी रखी गई हैं। सीएमओ ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मॉस्क लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचें और एक-दूसरे से दो गज की सुरक्षित दूरी का पालन करें। यदि किसी मतदाता को मॉस्क की जरूरत होगी तो मास्क कोविड हेल्प डेस्क से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया मतदान के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं देंगे, इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। हर मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग के साथ हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आशा और एएनएम संभालेंगी। जरूरत के हिसाब से मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति मतदान करने आता है तो उसे पीपीई किट मुहैया करायी जाएगी। इसके अलावा लक्षण युक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर अलग बूथ का इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।
99.17 प्रतिशत लोगों को प्रथम, 71.8 प्रतिशत लोगों को लगी दूसरी डोज
उन्होंने बताया जिले में 25.62 लाख लोगों में से 25.41 लाख यानि 99.17 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। जबकि 71.8 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। शतप्रतिशत हेल्थ वर्कर को प्रथम और 95.2 प्रतिशत दूसरी डोज, शतप्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रथम डोज व 97.2 प्रतिशत वर्कर्स को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। 45 से 60 के बीच शत प्रतिशतलोगों को ;सात फरवरी तक प्रथम व 82.6 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 18.44 की कैटगरी में 94.4 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज, जबकि 63.4 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है जबकि जिले में 79.29 प्रतिशत लोगों को प्रीकॉशन डोज लगायी जा चुकी है।
बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी व्यवस्था
डा. पूजा शर्मा ने बताया, मतदान के दौरान बड़ी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट निकलेगा। हर मतदाता को जो दस्ताने दिए जाएंगे, उन्हें एक पॉलीबैग में बंद करके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा, जहां से उसे बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए ले जाया जाएगा। कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके निस्तारण की जिम्मेदारी नगर निकाय को सौंपी है। मतदान के अगले दिन यानि 11 फरवरी को बायोवेस्ट का निस्तारण किया जाएगा।




