कलयुगी चाचा ने भतीजी को मरी गोली, गंभीर हालत में भर्ती

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : अरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चाचा ने अपनी ही भतीजी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। परिजनों ने आनन-फानन में युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अरनिया थाना क्षेत्र के गांव लखनवाड़ा में एक कलयुगी चाचा ने अपनी ही भतीजी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती को घायल अवस्था में परिजनों ने अलीगढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। शुक्रवार को गांव लखनवाड़ा निवासी सुखबीर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि गुरुवार देर रात उसके भाई ने उसकी बेटी ख़ुशी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसका उपचार मेरठ स्थित अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित पिता ने अपने भाई के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल लड़की खतरे से बाहर है। मामले में जाँच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।