अपराध
सोशल मीडिया पर युवक की लाठी से पिटाई का वीडियो वायरल

जानसठ से फरीद अंसारी की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को जानसठ कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने एक बाइक सवार युवक पर दूसरे युवक द्वारा लाठी से ताबड़तोड़ वार करने का वीडियो पिछले दो दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
सोमवार को जैसे ही मामला जानसठ कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह के संज्ञान में आया वैसे ही उन्होंने तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पीड़ित द्वारा कोतवाली जानसठ में तहरीर दे दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। सीओ जानसठ ने साफ कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।