सड़क हादसे में युवक की मौत से मातम छाया, सहारनपुर में गई थी जान

जलालाबाद से शाहवेज खान की रिपोर्ट
शामली। बाइक सवार नवयुवक की देर शाम जनपद सहारनपुर के कस्बा नानोता के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई।युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसका शनिवार सवेरे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला रामनगर निवासी दीपक सैनी 24 वर्ष पुत्र सतपाल सैनी एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। दीपक सैनी किसी काम से बाइक द्वारा नानौता गया था देर शाम को जब वह नानौता से जलालाबाद वापस लौट रहा था जैसे ही वह ग्राम देवपुरा के निकट पहुचा तो अचानक लकडियो से भरी ट्रैक्टर ट्राली उसके सामने आ गई और दीपक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोग मानवता को शर्मसार करते हुए विडियो बनाते रहे परन्तु घायल को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल नही ले गये।सूचना पर पहुची नानोता पुलिस ने दीपक को नानौता के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया परन्तु चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।जेब से मिले आई कार्ड से मृतक के परिजनो को सूचना दी गई सूचना पाकर परिजन तुरन्त नानौता अस्पताल पहुचे।दीपक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।मृतक दीपक परिवार का इकलौता बेटा था।दो वर्ष पूर्व ही दीपक की शादी हुई थी दीपक की मौत की खबर से बडी संख्या मे नगरवासियों ने मृतक के घर पहुँचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।मृतक दीपक अपने पीछे रोती बिलखती माता पिता पत्नि व डेढ साल की मासूम को छोडकर गया है।नानौता पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार की सुबह परिजनों को सौप दिया।शनिवार सवेरे गमगीन माहोल मे दीपक का अंतिम संस्कार किया गया।कस्बे मे नवयुवक की अचानक हुई मौत से हर किसी की आंखे नम थी।