अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शिक्षको व कर्मचारियों ने भरी पुरानी पेंशन की हुंकार

मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय व्रद्ध दिवस पर जैन इंटर कॉलिज नई मण्डी में ‘शहीद डॉ. रामशीष सिंह स्मृति सम्मान ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बुजुर्ग कर्मचारियों का सम्मान किया गया तो मंच पर अटेवा के बैनर तले पुरानी पेन्शन की हुंकार भरी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एम ए अलवी ने की। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एम ए अलवी ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है। इसे लागू किया जाए। अटेवा जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन ने कहा कि ओपीएस बुजुर्ग का सहारा होती है, यह संजीवनी बूटी की तरह है। ऐसे में ओल्ड पेंशन के हक से शिक्षक को वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की हर कर्मचारी को इसका लाभ मिलना जरूरी है। राजस्थान सहित कुछ अन्य राज्यो से इसकी शुरुआत हो चुकी है। हर सरकार को यह हक देना पड़ेगा। उन्होंने हर कर्मचारी एवम शिक्षक से अटेवा संग जुड़ने का आह्वान किया। ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर बुजुर्ग व रिटायर कर्मचारियों को मंच से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय व्रद्ध दिवस पर जैन इंटर कॉलिज नई मण्डी में ‘शहीद डॉ. रामशीष सिंह स्मृति सम्मान ‘ कार्यक्रम में जनपद भर के शिक्षक एवम कर्मचारी प्रतिनिधि यहाँ मौजूद रहे। यहा सुनील पवार, राजन कुमार, प्रमोद बच्चस,राजीव त्यागी, संजीव, सरफराज, नावेद व गुलफाम अहमद, फर्रुख हसन,हरकेश, यशपाल अरोरा, वीर बहादुर, राजश्री, प्रियंका, दिवाकर आदि का योगदान रहा।