अतिक्रमण से लग रहा आए दिन जाम, अफसर नही ले रहे संज्ञान

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: बुलंदशहर के क़स्बा स्याना में आए दिन लगने वाले जाम से जनता का बुरा हाल हो गया है स्याना के मुख्य मार्ग पर चौराहों पर थोड़ी थोड़ी देर में बार-बार जाम लगने से आम आदमी हलकान हैं जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन का रवैया उदासीन है
स्याना में आए दिन जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण है जिसको लेकर न तो प्रशासन सजग है और न ही पुलिस। पालिका प्रशासन भी इस मामले में आँखे मूंदे बैठा है। पालिका प्रशासन कभी छमाही या सालाना एक बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर इतिश्री कर लेती है। जिसमे सिर्फ फोटो खींचकर खानापूर्ति कर ली जाती है। लेकिन अतिक्रमण के हालात जस के तस रहते हैं। कसबे के मुख्य मार्गों पर लोगों ने सड़क तक अतिक्रमण कर जगह घेर रखी है। जिसपर न तो कोई दोपहिया वाहन चालक अपना वाहन बचा सकता है और न ही कोई पैदल चलने वाला व्यक्ति सड़क से नीचे चल सकता है। स्याना में बुलंदशहर-गढ़ मार्ग पर दुकानदारों ने अपना सामान सड़क तक मिला रखा है तथा सड़क किनारे खाली जगह को घेरने के लिए अपना सामान फैला रखा है। यहाँ तक कि लोगों ने सड़क किनारे तख़्त बिछाकर सड़क पर ही अतिक्रमण कर रखा है जिस कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर वाहन को बचाने के लिए जगह नहीं मिल पाती और जाम लग जाता है। पालिका प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी रोजाना इन्ही मार्गों से गुजरते हैं लेकिन वो लोग अपनी जिम्मेदारिओं से मुँह मोड़कर आगे बढ़ जाते है।