महाभारत कालीन तालाब में खुदाई के दौरान मिली सुरंग, पुरातत्व टीम ने जांच शुरू की

अनिल शर्मा
मेरठ के मवाना नगर के हस्तिनापुर रोड पर स्थित पक्का तालाब जो महाभारत कालीन है उसकी खुदाई नगर पालिका द्वारा उसे सौंदर्यकरण करने के लिए कि जा रही थी। खुदाई के दौरान मिली सुरंग ने सबको हैरान कर दिया मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पुरातत्व टीम को मामले की जांच में लगा दिया है। जल्द ही टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।
मवाना नगर पालिका द्वारा नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित पक्का तालाब जो महाभारत कालीन है। उसके सौंदर्यकरण के लिए खुदाई का ठेका लाखों रुपए का छोड़ा गया था। उसके बाद से ही नगर पालिका द्वारा छोड़े गए ठेके के बाद खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया था।पिछले काफी समय से चल रही खुदाई के दौरान अचानक मिली सुरंग ने सबको हैरान कर दिया।जिसको देखने के लिए नगर के आसपास के लोग तालाब पड़ पहुंच गए जिसे पुलिस को हटाना पड़ा वही मौके पर पहुंचे। एसडीएम अखिलेश यादव ने टीम को बुलाकर मामले की जांच करने के लिए कहा है। पुरातत्व टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही मिली सुरंग का खुलासा हो पाएगा । वही इस मामला में नगर निवासी एक अधिवक्ता द्वारा अपना हक जताते हुए कोर्ट से स्टे लेने की बात कही है जिसको लेकर नगर में चर्चा चल रही है। एसडीम अखिलेश यादव ने बताया कि पुरातत्व टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट देने के बाद ही सुरंग की सही जानकारी मिल पाएगी।