जयप्रदा संग सोनी टीवी पर धूम मचाते दिखेंगे दानिश के मामा
मुम्बई। शनिवार यानी 25 अप्रैल को रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में मुजफ्फरनगर के निवासी व इंडियन आइडल मोहम्मद दानिश के मामा वसी खैरी दानिश के साथ-साथ इंडियन आइडल के मंच पर बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ खूब धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।
मुजफ्फरनगर के लद्दावाला निवासी दानिश के मामा वसी खैरी इससे पहले भी सोनी टीवी पर इंडियन आइडल के मंच पर फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन,जितेंद्र, रणबीर कपूर व शक्ति कपूर का किरदार निभाते हुए हेमा मालिनी, नीतू सिंह, शिल्पा शेट्टी और कॉमेडी क्वीन भारती, जैकी श्रॉफ, स्वामी रामदेव, गोविंदा व शक्ति कपूर के सामने अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं और बहुत अच्छी कॉमेडी करके दर्शकों का मन बहला रहे हैं।
दानिश के मामा वसी खैरी के वीडियो यूट्यूब पर दानिश के मामा जी के नाम से भी बहुत छा रहे हैं और यूट्यूब पर सभी बहुत पसंद कर रहे हैं।
दानिश के मामा वसी खैरी ने मुजफ्फरनगर और प्रदेश वासियों से अपील की है कि मोहम्मद दानिश मेहनत से यहां टॉप 9 तक पहुंच गया है। आगे सब कुछ प्रदेश की और देश की जनता के हाथ में है। आप सब मोहम्मद दानिश को जिताने के लिए सोनी लिव एप पर दानिश को वोट कीजिए। वोटिंग लाइन प्रोग्राम के दिन रात 9:30 बजे से और उसी रात 1:00 बजे तक खुली रहती है।