कोटा में बढ़ती सुसाइड घटनाओ से चिंतित लोजशपा, SC में जनहित याचिका दायर
मुज़फ्फरनगर। लोकजनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) ने सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के मुख्य न्यायाधीश को जनहित याचिका भेजकर राजस्थान के कोटा में छात्र छात्राओं द्वारा की जा रही आत्महत्या मामलो की सी०बी०आई० जांच की मांग की हैं। मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष राधेश पप्पू ने याचिका में कहा की देश के अभिभावक अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये मैडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु राजस्थान के कोटा में कोचिंग हेतु भेजते हैं। परन्तु एक वर्ष से समाचार पत्रों में पढने को मिल रहा है कि छात्र/छात्राओं द्वारा मानसिक दबाव के कारण आत्महत्या की जा रही हैं । इसकी वजह ढूंढनी जरूरी है। अभिभावको द्वारा पैसे खर्च कर अपने बच्चो को कोचिंग कराते है। परन्तु क्या कारण है बच्चो के द्वारा लगातार आत्महत्या करना। आज भी समाचार पत्र में उ०प्र० की छात्रा द्वारा पहले अपने पिता से मोबाईल पर बात करना, फिर कमरे में जाकर पंखे से लटककर आत्महत्या करना, कितना दुखद है। वर्ष 2023 में 26 छात्र/छात्राओं द्वारा आत्महत्या करना गम्भीर मामला है। ये दुर्घटना है या हादसा / मानसिक दबाव में कोचिंग संचालक या अभिभावक के कारण ऐसा हो रहा है अधिकांश आत्महत्या की घटनायें कोटा, राजस्थान में ही हो रही है। जिसकी स्वतन्त्र एजेन्सी/सी०बी०आई० द्वारा जनहित में जांच होनी चाहिये। कोटा राजस्थान में छात्र/छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच सी०बी०आई० / अन्य स्वतन्त्र एजेन्सी द्वारा किये जाने की मांग की गई हैं।