ब्रेकिंग न्यूज

2022 से लिव IN में रह रहा था कपल.. युवक ने जबरन धर्मान्तरण व लव जेहाद की धाराओं में कराई FIR

इंटरफेथ लव स्टोरी का बड़ा उलटफेर — कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ धर्मांतरण का केस, पुलिस की विशेष टीम दबिश पर

UP के जिला मऊ मे हिन्दू युवक को प्रेमजाल में फंसाकर कथित धर्मांतरण कराने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती सहित कई लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मामला सामने आते ही मऊ पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम अम्बेडकर नगर रवाना हो चुकी है।

शहर कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि “जल्द ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।”

🔴 लव स्टोरी से शुरू हुआ मामला बना आपराधिक केस…

मऊ का चर्चित मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब हिन्दू युवक विशाल और मुस्लिम युवती सुनैना परवीन की दो साल पुरानी लिव-इन रिलेशनशिप अचानक टूट गई। घर लौटे विशाल ने गंभीर आरोप लगाए और उसकी मां रिंकी सिंह ने पुलिस में तहरीर दी।
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सुनैना और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन, असम ले जाकर खतना, और जबरन नमाज पढ़वाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया।

🔴 कोर्ट के आदेश पर ये लोग नामजद..

FIR में जिन 5 प्रमुख लोगों को कोर्ट के आदेश पर आरोपी बनाया गया, वे हैं—
सुनैना परवीन

फ़िरोज़ (सुनैना का पिता)

राजू शेख

समीर

मौलाना सलमान

नेहा शेख

कुल मिलाकर 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

🔴 2022 से साथ रह रहे थे दोनों..

सूत्रों के मुताबिक, विशाल और सुनैना वर्ष 2022 से साथ रह रहे थे।पहले आपसी सहमति से रिश्ते चले, लेकिन अचानक विशाल वापस घर पहुंचा और उसने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए।

🔴 विशाल के गंभीर आरोप…

घर लौटे विशाल ने पुलिस व परिवार को बताया कि—
उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। उसे असम ले जाकर खतना कराया गया। उसे नमाज पढ़ने को मजबूर किया जाता था। विरोध करने पर धमकाया और मारपीट भी हुई। इन दावों के आधार पर उसकी मां ने FIR दर्ज कराई।

🔴 पुलिस की जांच तेज — हर एंगल की पड़ताल

मऊ पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच कर रही है—

विशाल और आरोपियों के बयान। कथित असम यात्रा की लोकेशन व रिकॉर्ड। मेडिकल एंगल (खतना संबंधी दावा)। धर्मांतरण के लिए कथित दबाव के साक्ष्य और सुनैना व उसके परिवार से पूछताछ।

पुलिस के अनुसार, यह मामला “अत्यंत संवेदनशील” है, इसलिए तकनीकी साक्ष्यों का भी सहारा लिया जाएगा।

🔴 मऊ में मामला चर्चा का केंद्र…

घटना ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है।
विशाल का पक्ष सामने आ चुका है, लेकिन युवती सुनैना या उसके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि “जांच निष्पक्ष और तथ्यात्मक आधार पर होगी।”
फिलहाल पूरा मामला कानूनी प्रक्रिया में है, और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि—यह वाकई जबरन धर्मांतरण का संगीन मामला है
या टूटे संबंधों से उपजा विवाद।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button