महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालजनों पर हत्या का आरोप
स्याना। (शब्बीर अहमद)। कोतवाली स्याना क्षेत्रान्तर्गत गांव बरौली वासुदेवपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतका की शादी करीब 27 वर्ष पूर्व गांव निवासी युवक से हुई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका के पति समेत तीन लोगों पर हत्या करने तथा एक अन्य पर गाली-गलौच व मारपीट की तहरीर थाना स्याना पर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कुचेसर चैपाला निवासी जान मौहम्मद ने थाना स्याना पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन अफसाना का निकाह करीब 27 वर्ष पूर्व गांव बरौली वासुदेवपुर निवासी रियासत पुत्र आशक अली के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही अफसाना के ससुरालजन उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आज दोपहर उन्हे अपनी बहन की दुपटटे से गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली। मृतका अफसाना के भाई ने मृतका के पति रियासत, आशक अली व जैनब द्वारा हत्या करने तथा एक अन्य युवक द्वारा मृतका के परिजनों के साथ मारपीट तथा गाली-गलौच की तहरीर कोतवाली स्याना पर दी है।