पूर्व सभासद के भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में किया गया रैफर

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : खुर्जा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शिकारपुर तिराहे के निकट पूर्व सभासद के भाई को कुछ लोगों ने गोली मार दी। घायल को परिजनों ने आनन-फानन में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मामले में घायल के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर मोहल्ला पंजाबियान निवासी प्रेम ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र मनीष निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर शिकारपुर तिराहे पर गया था। इसी दौरान मोहल्ला निवासी तीन भाईयों ने मनीष की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। साथ ही रोककर जान से मारने की नीयत से उसपर फायर कर दिया। गोली मनीष के पेट में जा लगी। जिससे मनीष घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों कि भीड़ एकत्रित होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित के पिता ने तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक मामले में तहरीर मिल चुकी है। प्रारंभिक जाँच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घटना सुबह के समय की बताई जा रही है तथा सूचना दोपहर के समय दी गयी है। तहरीर के आधार पर मामले में जाँच कर कार्यवाही की जा रही है।