गुस्साये पति ने पत्नी को 4 गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा, मुजफ्फरनगर की बेटी की हत्या से शोक छाया

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी सद्दीकनगर में एक युवक ने अपनी पत्नी को महज इसलिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया क्योकि वह अपनी मां से बात कर रही थी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी सारिका का पति मिंटू उसको प्रताड़ित करता था। कई दिनों से वह उसके साथ मारपीट कर रहा था। सारिका फोन पर अपनी मां से मिंटू की शिकायत कर रही थी। इसी दौरान उसने उस पर गोलियां बरसा दीं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मिंटू और उसके पिता मूलचंद त्यागी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव उपावली निवासी ब्रह्मपाल त्यागी ने अपनी बेटी सारिका की शादी फरवरी 2020 में सिहानी सद्दीकनगर निवासी कुलदीप उर्फ मिंटू त्यागी के साथ की थी।ब्रह्मपाल त्यागी का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता एक रुपये में तय किया था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान दहेज दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही मिंटू और उसका पिता मूलचंद दहेज में 50 लाखों रुपये की मांग को लेकर सारिका को प्रताड़ित करने लगे।
परिजनों का कहना है कि मिंटू कुछ दिनों से सारिका के साथ मारपीट कर रहा था। सारिका मां को फोन पर आपबीती बता रही थी। इसी दौरान तैश में आए मिंटू ने उस पर गोलियां बरसा दीं। पेट और कनपटी में 4 गोलियां लगने से सारिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मिंटू मौके से फरार हो गया




