विवाहिता की हत्या के मामले में पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अहमद हुसैन
मेरठ जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा करनावल में हुई दहेज हत्या के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया 8 जून को कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों एवं ससुराल वालों ने मिलकर उसको सुपुर्द ए खाक कर दिया था । लेकिन 12 तारीख शनिवार को थाना पहुंचे महिला के मायके वालों ने तहरीर देते हुए बताया की उजमा की उसके ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है ।
जिला बिजनौर क्षेत्र के थाना नजीबाबाद के कस्बा जलालाबाद निवासी फरीद पुत्र रशीद ने बताया कि उजमा की शादी 3 वर्ष पूर्व थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा करनावल निवासी फरमान पुत्र वसीम के साथ हुई थी। जिसमें उजमा को स्त्री धन के रूप में लाखों का सामान दिया गया था। शादी के कुछ दिन तक तो उज़मा को ठीक रखा बाद में उसके ससुराल वालों ने तीन लाख की नकदी व कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी ना होते देख कई बार उजमा के साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाला भी गया । समाज के जिम्मेदार लोगों के बीच में आने के बाद मामला कुछ दिन तक ठीक रहा। लेकिन बाद में फिर से उजमा के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। 8 जून को उन्हें खबर मिली कि उजमा की बीमारी के चलते मौत हो गई। लेकिन बाद में पता चला कि उज़मा की मौत बीमारी से नहीं हुई बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। फरीद ने थाना सरूरपुर में दी तहरीर में बताया कि उज़मा के पति फरमान,सास शकीला, ननद शाइस्ता, देवर दानिश व अरशद ने मिलकर उजमा की हत्या की है। थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने फरीद की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अहमद हुसैन
True story