पूरे होते वादे- युवाओं के लिये बना खेल का मैदान, CC कैमरे व PHC जल्दी ही

बागपत। चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे, घोषणा पत्र के मुताबिक अमल होना भी शुरू हो गया। मन मे विकास व सुधार का जज्बा लिए जनपद के ग्राम असारा में प्रधान नदीम अहमद की पहल रंग ला रही है। उन्होंने युवाओं के शारीरिक विकास के लिए अनूठी पहल शुरू करते हुए खेल मैदान का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश मे अनेकों प्रतिभा है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है। उन्होंने गांव में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत की उबड़ खाबड़ पड़ी करीब 14 बीघा भूमि पर समतलीकरण कराकर खेल का मैदान तैयार कराया। उन्होंने बताया कि खेलकूद से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। गांव के यूवक पुलिस की भर्ती के लिए सड़क पर जाकर दौड़ सहित कई अभ्यास करते है, जो कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है, इस खेल मैदान के शुरू होने के बाद अब उन्हें सड़क पर जाकर अभ्यास करने की जरूरत नहीं, अब वह गांव के अंदर रहकर ही किसी भी समय तक अपना अभ्यास कर सकते है।
ग्राम प्रधान नदीम अहमद ने वादे के मुताबिक गांव के युवाओं को खेल का मैदान उपलब्ध करा दिया। ये पहल काबिले तारीफ है।हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर और उर्दू डवलपमेंट आर्गेनाईजेशन की और से सराहना की गई है।
तहसीन अली असारवी
मुजफ्फरनगर
गाँव को सी सी कैमरे से लैस किया जाएगा।जल्दी ही राजकीय यूनानी चिकित्सालय असारा का नवीनीकरण किया जाएगा। गाँव मे शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा जिसके लिए अफसरों से वार्ता जारी है।
चौ. नदीम अहमद
ग्राम प्रधान
असारा