तेज रफ़्तार रोडवेज बस खाई में पलटी, महिला की मौत, कई घायल

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाल क्षेत्र के एनएच-91 स्थित बिलसूरी के निकट सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में तेज रफ़्तार अनियंत्रित रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में पलट गयी। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। खेतों में आस-पास काम कर रहे लोगों तथा राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर डीएम व एसएसपी भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे गाजियाबाद डिपो की बस बुलंदशहर से दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में करीब 30-35 यात्री सवार थे। एनएच-91 स्थित बिलसूरी के निकट तेज रफ़्तार से चल रही रोडवेज बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनयंत्रित होकर खाई में पलट गयी। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गयी। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों तथा राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर राहत कार्य शुरू किया तथा यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में खेतों में काम कर रहे करीब 3-4 लोग भी बस की चपेट में आने से घायल हो गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन के करीब घायल बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तथा एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरिक्षण किया तथा उसके बाद घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक फरार हो गया है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है तथा मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्राथमिक जाँच में रोडवेज बस के चालक द्वारा तेज रफ़्तार तथा लापरवाही से बस चलाने की बात प्रकाश में आयी है। बस चालक बारिश होने के बावजूद तथा यात्रियों के बहाने बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था। मामले में जाँच की जा रही है तथा बस चालक की तलाश की जा रही है।