दबंगो ने हमला करके कर दिया अधमरा

योगी सरकार में दबंगो के होंसले बुलन्द, दबंगो ने युवक को धार-धार हथियारों से मारपीट करते हुए किया।गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भी अब तक नही की कोई कार्यवाही।
गौरव पंवार
मेरठ में दबंगों ने फल बेचकर घर आ रहे गरीब व्यक्ति की मोटर साईकिल रोककर जान से मारने की नीयत से धार-धार हथियारों,तमंचों की बट व पंचो से वार करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया।किसी बाइक सवार को आता देख दबंग के किस्म के बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही की हैं।बता दे कि मामला मेरठ के थाना परतापुर की चौकी क्षेत्र का जहां दो दिन पूर्व राजकुमार निवासी गांवडी शाम के करीब 8 बजे मोहिददीनपुर बस स्टैंड से फल बेचकर अपने घर वापिस गावड़ी आ रहे थे जैसे ही मोटर साइकिल खेडा मन्दिर के पास पहुंची तो रास्ते मे दबंग किस्म के व्यक्ति कपिल व नितिन पुत्र उमेश निवासी गांवड़ी व राहुल पुत्र पप्पू निवासी विशोखर व चार-पांच अज्ञात बदमाशो द्वारा धार-धार हथियारों,तमंचों की बटो व पंचो से जान से मारने की नीयत से मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया,तभी गांव की तरफ से किसी मोटर साईकिल को आते देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए जिसमे गांव के लोगो ने गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।ज्ञात जो कि पहले भी 2015 में इन दबंग किस्म के बदमाशो ने राजकुमार के इकलौते पुत्र अंकुर की हत्या कर दी थी। जिसका मुकदमा चल रहा और राजकुमार मुकदमे में वादी है और गवाही कोर्ट में होने वाली हैं जिसको चलते हुए दबंग किस्म के बदमाश कपिल,नितिन,राहुल ने चार-पांच अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट की हैं वही पुलिस ने 307 का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन दो दिन बीत गये हैं पुलिस ने दबंगो की अब तक गिरफ्तारी नही की है।