मोहर्रम पर भीड़ एकत्रित न करें, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन : डीएम

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर डीएम, एसएसपी ने अन्य अधिकारीयों के साथ संयुक्त रूप से मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं, गणमान्य तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति-समिति की बैठक की। उन्होंने आगामी पर्व पर भीड़ एकत्रित न करने की अपील की। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की भी हिदायत दी।
शनिवार को आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर जिलाधिकरी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर सहित समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं/प्रबुद्धजन एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई। मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि आगामी मोहर्रम पर्व के अवसर पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों पर ही रहकर मनाएं। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।