वेंकेटश्वरा संस्थान में हुई शत प्रतिशत साक्षर भारत बनाने की वकालत

शिक्षा, शान्ति एवं विकास की रीढ़ विषय पर हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन
मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षा, शान्ति एवं विकास की रीढ़ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने एक सुर में भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने एवं प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए शत प्रतिशत साक्षर भारत बानने की वकालत की। 
इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत साक्षर भारत अभियान के लिए सभी से दस-दस गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने की शपथ भी दिलायी। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डा. सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित एकदिवसीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि यदि भारत को वास्तव में विश्व गुरु बनाना है एवं प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है तो आने वाले एक दशक में शत प्रतिशत साक्षर भारत अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करना होगा। मुख्य वक्ता डा. बीवी बोरा ने कहा कि विगत 10 वर्षो में ही भारत वर्ष में 40 प्रतिशत से अधिक साक्षरता दर बढी है लेकिन, शिक्षा, शान्ति, सदभाव एवं विश्व विकास की रीढ है। इसीलिए शत प्रतिशत साक्षरता द्वारा ही दबे कुचले एवं समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग पडे लोगों को एक साथ जोडकर शक्तिशाली राष्ट्र विश्व का निर्माण किया जा सकता है।
सेमीनार को कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, निदेशक विम्स डा. बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, अंजलि शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार आरएन सिंह, संयुक्त कुलसचिव डा. राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, जीडी कटियार, विश्वास त्यागी, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।
(जर्नलिस्ट) की कलम से




