लाइफस्टाइल
सरकारी योजनाओं की महिलाओं व बालिकाओं को दी जानकारी

मेरठ में मिशन शक्ति फेस-3.0 के अंतर्गत पल्लवपुरम व जिला कारागार में स्वालंबन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना एवं कुछ हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1090, 1098 आदि नंबरों के बारे में ग्रामीण महिलाओं बालिकाओं को जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और बाल सेवा योजना तथा विधवा पेंशन योजना के दस्तावेज भी लिए गए। इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा, जिला समन्वयक नेहा त्यागी व खुशबू शर्मा, महेश कुमार व चाइल्ड लाइन मनमोहन सिंह व नरेंद्र सिंह उपस्थित रहें।