एन सी आर

ठेकेदार को नहीं मिलेगी रियायत, जमा करना होगा संपूर्ण पैसा

सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कैंटबोर्ड में हुई पहली बैठक
मेरठ।
चुने हुए सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जुलाई माह में भंग हुई छावनी परिषद प्रथम बैठक आहूत की गई। विदित हो कि इस परिवर्तित बोर्ड में केवल दो सदस्य ही हैं क्योंकि, तीसरे सिविल सदस्य का मनोयन अभी तक सरकार द्वारा नहीं किया गया है। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर और सचिव सदस्य के रूप में मुख्य अधिशासी अधिकारी नवेंद्र नाथ शामिल हुए।
व्हीकल एंट्री फीस के ठेकेदार को नोटिस
व्हीकल एंट्री फीस वसूलने वाले ठेकेदार द्वारा अप्रैल से जुलाई माह के अंत तक ठेके की पूर्ण राशि जमा नहीं करवाने और कोरोना कर्फ्यू काल कहकर रिबेट की अपील करने पर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा अपील को नकारते हुए सीईओ को निर्देशित किया गया। ठेकेदार को संपूर्ण पैसा जमा करने का नोटिस जारी किया जाए। बोर्ड अध्यक्ष का कहना था कि कोरोना की दूसरी लहर में पहली लहर की तरह सबकुछ बंद नहीं किया गया था। अतः ठेकेदार को ठेका शर्त के हिसाब से रकम का भुगतान करना चाहिए।
सेंट मैरिज स्कूल का नक्शा कमांड को रेफर
बोर्ड ने सेंट मैरिज स्कूल के नक्शे पर निर्णय के लिए मध्य कमान को नक्शा प्रेषित कर दिया। हालांकि इस विषय पर बोर्ड में काफी मंथन भी हुआ।
कैंट के बाउंड्री पिलर्स रिपेयर होंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि कैंट के बाउंड्री पिलर्स की रिपेयर करके उनकी ऊंचाई पहले की तरह की जाएगी।
कैंट हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ेगी
कैंट बोर्ड के सीईओ द्वारा बोर्ड द्वारा संचालित अस्पताल में सुविधाएं बढाने की दिशा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। सीईओ द्वारा बताया गया कि बेड बढाने के साथ-साथ अन्य स्वस्थ सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड आदि कि व्यवस्था भी सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है। डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने ऑक्सीजन पाइप बेड तक फिटिंग करवाने में सहयोग किया है। निवर्तमान पार्षद नीरज राठौर द्वारा 12 बेड हॉस्पिटल को दिए गए है। धर्म सिंह द्वारा 50 एलईडली लाइट व सरला गुप्ता द्वारा 21 सीलिंग फैन डोनेट किये गए हैं।
टंचिंग ग्राउंग का विकास होगा
बैठक में रेपिड रेल के एवज में मिलने वाले मुआवजे जिसे ईवीआई के तहत दिया जाना है। उसके अंतर्गत छावनी परिषद के टंचिंग ग्राउंड के बाउंड्री वाल समेत कूड़ा निस्तारण परियोजना क्रियान्वन संयंत्र लगाने का प्रस्ताव भेजे जाने पर सहमति बनी।
ये रहे अन्य विषय
-दिसंबर से मार्च तक का आय व्यय का लेखा पास।
-महिला गेस्ट हाउस में भी रेपिड ईवीआई के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।
-कैंट बोर्ड ऑफिस और गांधी बाग के लिए 2 जनरेटर्स की खरीद को मंजूरी।
-बंगला संख्या-270, करियप्पा स्ट्रीट व बंगला संख्या-80 व बंगला संख्या-24, ढोलकी मोहल्ला को धारा-320 के अवैध निर्माण के नोटिस दिए जाएंगे।
-वार्ड संख्या-2 में एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल द्वारा विधायक निधि से खड़ंजा लगवाने की अनुमति
-कर्मचारियों का डीए बढाने की मंजूरी।
-बिना स्वीकृति रजिस्ट्री के म्यूटेशन जुर्माने के साथ किये जा सकेंगे।
बैठक में ये रहें मौजूद
बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, सीईओ नवेंद्र नाथ व कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर शामिल हुए।

महविश जाकिर

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button