एन सी आर
15 को मेरठ आएंगे बॉलीवुड एक्टर साहिल खान

मेरठ में बॉलीवुड स्टार और फिटनेस आईकॉन साहिल खान 15 सितंबर को मेरठ आएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीट्स डांस एकेडमी के डायरेक्टर समीर खुर्शीद ने बताया कि गढ़ रोड स्तिथ बाइसेप्स सप्लीमेंट प्रोटीन शोरूम की ओपनिंग होगी, जिसका उद्घाटन बॉलीवुड स्टार साहिल खान करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ में यह पहला स्टोर होगा, जिसकी ओपनिंग साहिल खान द्वारा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइसेप्स के डायरेक्टर अक्षय अग्रवाल और मुदित अग्रवाल मौजूद रहे।