बाइक सहित मिस्त्री गिरफ्तार, चोरी के वाहनों की बिक्री का कर रहा था गोरखधंधा

बाइक सहित मिस्त्री गिरफ्तार, चोरी के वाहनों की बिक्री का कर रहा था गोरखधंधा
शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी
बुलंदशहर : नरसेना थाना पुलिस व बुगरासी रिपोर्टिंग चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल मिस्त्री को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को काम दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना पुलिस व बुगरासी चौकी पुलिस को क़स्बा बुगरासी में गश्त के दौरान सूचना मिली कि क़स्बा निवासी एक मिस्त्री वकील की दुकान पर चोरी की दो मोटरसाइकिल खडी है। जिन्हे वह बेचने की फ़िराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल बुगरासी में जनता इंटर कॉलेज के पास बताये गए आरोपी वकील की दुकान पर पहुंची जहाँ से पुलिस ने आरोपी वकील को देर शाम चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को कम दामों में खरीदकर बेचने का कम करता था। उसने बताया कि बरामद की गयी दोनों मोटरसाइकिल उसने दो अलग-अलग लोगों से खरीदी हैं। दोनों मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगायी हुई थी। पुलिस ने जाँच के दौरान एक मोटरसाइकिल को थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद तथा दूसरी मोटरसाइकिल को दिल्ली से चोरी होना पाया। पुलिस ने आरोपी वकील अहमद पुत्र फकीरा निवासी मौ0 तकियों वाला कस्बा बुगरासी थाना नरसैना बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।