एन सी आर

कोविड के दौरान पुलिस का नया रूप सामने आया: मोनिका जिंदल

महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता पर आरजीपीजी कॉलेज में हुआ वेबिनार

मेरठ में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की दोनों एनसीसी इकाइयों ने महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन समिति के साथ मिलकर महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता पर वेबिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर मोनिका जिंदल ने महिला सुरक्षा के विषय में बताया।
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान पुलिस का नया रूप सामने आया। महिला हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी। साथ ही समस्या को बताने के लिए पुलिस थाने आने में डरना नहीं चाहिए। पुलिसकर्मी आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। आवश्यकता है आपके अंदर आत्मविश्वास होने व अपनी बात को सही लोगों तक पहुँचाने की। घटना होते समय विवेक का प्रयोग अनिवार्य है। 1090 में नाम व नम्बर गोपनीय रखा जाता है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए गृह विज्ञान विभाग की एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. सोनिका चौधरी ने बताया कि खाने, पीने, सोचने पर बहुत कुछ निर्भर करता है। अगर मौसम देखकर खाना खाया जाए तो कोई शारीरिक बीमारी नहीं हो सकती। मासिक धर्म से गुजरने वाली महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिएए के विषय में भी डॉ. सोनिका चौधरी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
बच्चों को खिलाए पौष्टिक भोजन
आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन समिति की इंचार्ज डॉ. सीमा जैन ने बच्चों को स्वादिष्ट की जगह पौष्टिक भोजन करने व सही समय पर जागरूक रहते हुए घर बाहर निकलना चाहिए। अपने परिजनों को अपने आवागमन व अपने मित्रों के विषय में सूचित करते रहना चाहिए। सुरक्षित स्थानों पर ही पूर्व जानकारी करने के बाद जाना चाहिए।
भोजन की गुणवत्ता के बारे में बताया
प्राचार्या डॉ. दीपशिखा शर्मा ने वेबिनार के प्रतिभागियों को विषय की गम्भीरता को समझने व अतिथि वक्ताओं द्वारा बतायी गयी बातों को व्यवहार में अपनाने के लिए प्रेरित किया। मेजर डॉ. पूनम लखनपाल ने आयुर्वेद के आधार पर भोजन की गुणवत्ता तथा सुरक्षा के विषय में अपना वक्तव्य दिया। संचालन कैप्टन डॉ. अंज़ुला राजवंशी ने किया। तकनीकि सहयोग लिए मरगूब आलम व यास्मीन तथा अंकुश का विशेष सहयोग रहा।
अपने क्षेत्र में दौड़े एनसीसी कैडेट्स
रन फ़ॉर फ़िट इंडिया मूवमेंट तहत लगभग 27 कैडेट्स 45.6 किलोमीटर अपने अपने क्षेत्र में दौड़े। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से दो अक्टूबर 2021 तक चलेगा। यह कार्यक्रम 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफ़ीसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशन में हो रहा है और नित नए प्रतिमान स्थापित रहा है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button