एन सी आर

किसान दीपावली व होली सड़कों पर ही मनाएगा: टिकैत

टोल प्लाजा पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को किए पुष्प अर्पित
मेरठ।
कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू का सिवाया टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्प अर्पित किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा। किसान दीपावली और होली सड़कों पर ही मनाएगा। कृषि कानून वापस होने तक घर नहीं लौटेगा।

रविवार को सिवाया टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने के बाद राकेश टिकैत भराला गांव में भाकियू कार्यकर्ता लव के घर पहुंचे और उनके दादा के निधन पर शोक जताया। इसके बाद वह हाईवे पर आर्यवर्त अस्पताल में भर्ती भाकियू के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का हाल जानने भी पहुंचे। साथ ही, दशरथपुर गांव में हादसे का शिकार हुए शिवम शर्मा के परिजनों को सांत्वना दी। शिवम के शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के दौरान ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने हादसे का कारण बताते हुए गांव के सामने सर्विस रोड निर्माण की मांग रखी। साथ ही, दौराला पुलिस पर कठोर रवैये का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों के खिलाफ ही मुदकमा दर्ज करने की जानकारी दी। इस पर राकेश टिकैत ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
चिंदौड़ी में मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
चिंदौड़ी गांव में डेंगू पीड़ित सेना के जवान राजदीप की मौत की जानकारी मिलने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को चिंदौड़ी पहुंचे। उन्होंने मृतक फौजी के परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वह मृतक सिपाही मनोज चौधरी के आवास पर पहुंचे और मृतक के बेटों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

Related Articles

Back to top button