विश्व एड्स दिवस पर बालिकाओं को किया जागरूक

मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना शर्मा के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सुभारती विश्विद्यालय की टीम द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
डॉ. छवि ने छात्राओं को एड्स क्या है, ये बताते हुए बताया कि एड्स कोई छुआछूत का रोग नहीं है, ना ये हाथ मिलाने से, ना गले मिलने से, ना साथ खाना खाने से फैलता है, बल्कि यह एक ऐसा रोग है जो मुख्य चार कारणों से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुँचता है। पहला कारण है असुरक्षित यौन संबंध, दूसरा संक्रमित रक्त चढ़ाने, तीसरा अगर गर्भवती को एड्स है तो बालक को होने का खतरा रहता है और चौथा संक्रमित सुई या इंजेक्शन के प्रयोग से। हमें खुद भी जागरूक रहना है और अपने समाज को भी जागरूक करना है। डॉ. फरहत ने बताया कि हमें कोई शर्म नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आज के वैज्ञानिक युग में सब रोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है। कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ. संगीता ने डॉ. छवि और डॉ. फरहत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय ये बालिकाएं इस रोग से बिल्कुल अनभिज्ञ है, ये जानकारी इनके और समाज के लोगों के लिए बहुत महत्त्व पूर्ण है। इस अवसर पर डॉ. मंजू शर्मा, विभूति सक्सेना, अंकिता वर्मा, अनीता बाम्बा, ऋचा, नलिनी, नूतन मौजूद रहीं।