केडीएफ ने झुग्गी-बस्ती में वितरित किए 300 कपड़े के थैले

मेरठ। कांति देवी फाउंडेशन (केडी फाउंडेशन) ने बुधवार को यूनिवर्सिटी की झुग्गी बस्ती में 300 से अधिक थैलों का वितरण किया। यह थैले विशुद्ध रूप से कपड़े के सिले हुए और मजबूत हैं। कांति देवी फाउंडेशन की इस मुहिम में नगर निगम के अधिकाररियों ने साथ दिया।
कांति देवी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा एडवोकेट हिना रस्तोगी के साथ नगर निगम के अधिकारी रवि शेखर, सुरेश चंद और मयंक मोहन ने मिलकर विश्वविद्यालय रोड पर स्थित बस्ती में 300 से अधिक कपड़े के थैले का वितरण किया, साथ ही रवि शेखर ने झुग्गी बस्ती की सभी महिलाओं से और पुरुषों से यह प्रण लिया कि जब भी कोई सामान सब्जी आदि ले तो प्लास्टिक की थैली में नहीं, बल्कि कपड़े के थैले में ले। सभी महिलाओं ने जोर देकर और शपथ लेकर कहा कि आज के बाद हम कपड़े के थैले में ही सामान लाएंगे। नगर निगम के अधिकारी रवि शेखर ने कांति देवी फाउंडेशन के प्लास्टिक फ्री सिटी और इंडिया मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कपड़े के थैले के वितरण का जो जिम्मा उठाया हुआ है, वह वाकई काबिले तारीफ है।