जागरूक नागरिक बनकर देशहित में कार्य करने चाहिए: राजेंद्र प्रसाद

सुभारती विवि में चल रहे विश्व एड्स दिवस के महा जागरूकता अभियान का हुआ समापन
मेरठ। आरएएफ-108 बटालियन में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की स्वच्छता एक्शन कमेटी व राष्ट्रीय सेवा योजना तथा कावा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विश्व एड्स दिवस के महा जागरूकता अभियान का समापन हो गया।
समापन समारोह में आरएएफ 108 बटालियन के मेन्स क्लब में कावा समिति की अध्यक्ष अनिता प्रसाद, सुभारती स्कूल आॅफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो, कम्युनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं कला व समाज विज्ञान संकाय के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आरएएफ 108 बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि एड्स महा जागरूकता अभियान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एड्स से रोकथाम हेतु जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि रोग मुक्त भारत बनाने हेतु जागरूक नागरिक बनकर देशहित में कार्य करने चाहिए। कावा समिति की अध्यक्ष अनिता प्रसाद ने कहा कि जागरूकता से ही परिवर्तन आता है और जिस प्रकार पूरे अभियान में ज्ञानवर्धक व्याख्यान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा सभी को जानकारी देकर लाभान्वित किया गया है इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सुभारती मेडिकल कॉलिज की मनोरोग विशेषज्ञ डा. आरती त्यागी ने मानसिक अवसाद से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि तनाव रहित जीवन व्यतीत करने हेतु अपने संबंधियों से संवाद तथा हर समय मन को प्रसन्न रखने का प्रयास करना चाहिए। कम्युनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने कहा कि जागरूकता के साथ अपनी दिनचर्या में योग व अध्यात्म के माध्यम से हर प्रकार रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलिज द्वारा समय समय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर द्वारा लोगो को एड्स से बचाव के उपायों से अवगत कराया। इस अवसर पर टूआईसी सुनील संजन, उप कमांडेंट नीरज चौधरी, असिस्टेंट कमांडेंट डा. दीपिका, धमेन्द्र कुमार, सीमा शर्मा, मुकेश कुमार, पल्लवी त्यागी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।
लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूक
सुभारती स्कूल आफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो ने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का मुख्य उपाय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आरएएफ 108 बटालियन ने प्रमुखता से सुभारती विश्वविद्यालय के साथ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दस दिवसीय महा जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगो को एड्स के प्रति विभिन्न माध्यमों से विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया है, यह सराहनीय बात है।
स्वस्थ राष्ट्र बनने का संदेश दिया
कला व समाज विज्ञान संकाय के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह ने कहा कि एड्स महा जागरूकता अभियान से क्षेत्रवासियों का ज्ञान वर्धन हुआ है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आरएएफ 108 बटालियन के जवानों तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी को स्वस्थ राष्ट्र बनने का संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा राष्ट्रहित की भावना से जन जागरूकता के कार्य किये जा रहे है।