परवेज मिस्टर यूपी तो अफजाल बने मिस्टर यूपी फिटनेस ऑल ओवर चैम्पियन
मेरठ। फिट इंडिया अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों में अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्थ केयर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस सोसाईटी के बैनर तले यूपी कॉम्पीटीशन का आयोजन एमआईईटी में किया गया।
कार्यक्रयम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें परवेज आलम को मिस्टर यूपी के खिताब से नवाजा गया तथा अफजाल को मिस्टर यूपी फिटनेस चैम्पियन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इरम फरीदी (सोशल एक्टीविस, मुम्बई) मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जजिस की अहम भूमिका के रुप में अल्ताफ अहमद (नेशनल जज), डॉ. नजमुन्नबी, शाहनवाज, वसीउद्दीन, रईस अहमद, अब्दुल अलीम ने अदा की। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी अजय चौधरी (एमआईईटी मीडिया मैनेजर), रिहान अहमद (मैनेजर एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म), शहजाद उस्मान मौजूद रहें।