कैरियर को निर्धारित करने के लिये अपनी रूचियों को समझने की जरूरत: डा. आशुतोष

सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसके कुमार (पूर्व चीफ इंजीनियर एवं पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेष लोक सेवा आयोग), सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पण कर किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुभारती लॉ कॉलिज की असिस्टेंट प्रोफेसर आफरीन अल्मास ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के लिये तीन चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कैरियर परामर्श कार्यशाला, महिला सशक्तिकरण के लिये मिशन शक्ति कार्यक्रम तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में कैरियर परामर्श कार्यशाला के संयोजक डॉ. आषुतोश गर्ग ने छात्रों से कहा कि कैरियर को निर्धारित करने के लिये अपनी रूचियों को समझने की जरूरत होती है। अनेक विकल्प कैरियर के रूप में खुले हुए है इसलिये आप सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिये। छात्रों को निरंतर अपने नोट स्वयं बनाने चाहिये ताकि, कुछ न कुछ लिखने की आदत बनी रहे। इसके अलावा कम से कम एक राष्ट्रीय स्तर का समाचार जरूर पढ़ना चाहिये। लक्ष्य प्राप्ति के लिये निरन्तर क्रमबद्ध और सतत प्रयास समय की आवष्यकता है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मिशन शक्ति के तहत डॉ. रीना बिश्नोई ने अपने सम्बोधन किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के अनेक महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।