मेरठ में आज जुटेंगे प्रदेशभर के व्यापारी

सम्मेलन में 40 व्यापारियों को व्यापारी रत्न से किया जाएगा सम्मानित
मेरठ। एक और बाजार में मंदी, दूसरी ओर सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी, केंद्र सरकार के एक देश-एक कानून के नारे को खोखला साबित कर रहा है। प्रदेश व केंद्र सरकार नित नए कानून बनाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही हैं। व्यापारियों की इसी समस्या को देखते हुए 21 दिसंबर (आज) को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश मेरठ में वार्षिक अधिवेशन करने जा रहा है। उक्त जानकारी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में व्यापारी उत्पीड़न से जुड़े सभी मुद्दों पर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजाया जाएगा। इस सम्मेलन में 40 व्यापारियों को व्यापारी रत्न से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर के 40 जनपदों के व्यापारी नेता व पदाधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन में जीएसटी व उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा होंगी। चार प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिन पर चर्चा कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएंगी। जरूरत पड़ी तो सरकार से दो-दो हाथ करने से व्यापारी पीछे नहीं हटेंगे। बताया कि सम्मेलन में मासिक पत्रिका व्यापार चर्चा का भी विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी विजय मान मौजूद रहें।