सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरा: नावेंद्र नाथ

छावनी परिषद तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग प्यूपिल ने निकाली जागरूकता रैली
मेरठ। छावनी परिषद तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग प्यूपिल द्वारा शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के अंतर्गत सदर बाजार क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सीएबी इंटर कॉलेज के छात्रों तथा एनसीसी के कैड्ेटस ने भाग लिया। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नावेंद्र नाथ ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
स्वच्छता, जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश देते हुए जन जागरूकता रैली सदर दाल मंडी, सराफा बाजार तथा सदर थाना होती हुई वापस सीएबी इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मेरठ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नावेंद्र नाथ ने कहा कि कोई भी सरकारी अभियान बिना जन भागीदारी और जन सहयोग के कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे सब छावनी परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता, जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के कार्यक्रमों में सहयोग करें। सीएबी के प्रधानाचार्य नरेन्द्र यादव ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है, इससे जल, जमीन और जीवन तीनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को लगातार पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जा रहा है। द ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्षा अदिति चन्द्रा ने बताया कि उनकी संस्था विद्यालयों में स्वच्छता समितियां बनाकर विद्यार्थियों को कचरा एवं जल प्रबंधन के विषय में जानकारी दे रही है। जिससे विद्यार्थी स्वच्छता, जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन में सहभागी बने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें। जन जागरूकता रैली में छावनी के सैनिटेशन इंचार्ज वीके त्यागी, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार, कैप्टन विजय पाल, लेफ्टिनेंट सुधीर सिंह, विनोद कौशिक, कुलदीप गौड़, आनंद शर्मा, अनिल गर्ग, राजेंद्र पुंडीर तथा मोहित कपूर आदि रहें।