मुकदमा दर्ज होते ही बोले जावेद हबीब: भूल थी, माफी चाहता हूँ…

बहुत ही कम लोगो को पता होगा कि जावेद हबीब वर्ष 2019 से बी जे पी के सक्रिय सदस्य है। उनकी पुरानी वीडियो भी आ रही है जिसमे वे बी जे पी की सदस्यता लेते हुए खुद को देश का चौकीदार बता रहे है।
मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज होने के बाद मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मेरे सेमिनार में कुछ वर्क को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है. एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारी जो सेमिनार होती हैं, वो प्रोफेशनल होती है. यानी उनके लिए जो हमारे ही प्रोफेशनल में काम करते हैं. हमारे शो लंबे होते हैं इसलिए हमें उसे थोड़ा मजाकिया बनाना पड़ता है. लेकिन अगर किसी को बुरा लगा हो या ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी चाहता हूं’। इस वीडियो की खास बात यह है कि उन्होंने ‘थूकने’ को लेकर खेद नही जताया बल्कि इसे एक भूल कहा।
मुजफ्फरनगर के किंग्स विला में आयोजित सेमीनार में महिला के बालों पर थूकने के मामले में जावेद हबीब के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. उन पर धारा 304 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. तीन जनवरी को यहां एक कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी हुआ था. वीडियो में हबीब को वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुना गया, ‘अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो’।पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत के अनुसार, कार्यशाला के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका था. हबीब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून, 1897 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की।
महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी लिया संज्ञान
मैंने वीडियो देखा, कोई इंसान ऐसी ज़ुर्रत नहीं कर सकता की दूसरे इंसान पर थूके। आप अपने छात्रों को सीखा रहे हैं कि पानी नहीं मिलता तो आप थूक सकते हैं, सोच सकते हैं कि इससे समाज में किस तरह की अराजकता फैलेगी: जावेद हबीब से संबंधित मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा pic.twitter.com/VmF1zwdANc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022
इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी संज्ञान लिया है।आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि वह जावेद हबीब के थूकने वाले वीडियो की सत्यता की जांच करे. आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ‘आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके.’
माइनोरिटी कमीशन ने भी जावेद हबीब को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को एक पत्र लिख वीडियो की सच्चाई पता कर मामले में तुरंत कार्यवाही करने की बात कही है।आयोग ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और कड़े शब्दों में इसकी निंदा भी की है।
क्या कहा था पीड़िता ने- पीड़िता पूजा ने कहा था कि
नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं। असल यह महिला पूजा गुप्ता बागपत के बड़ौत की रहने वाली हैं। बागपत में बड़ौत शहर स्थित मधुबन कालोनी में रहने वाली पूजा गुप्ता वंशिका ब्यूटी पार्लर चलाती है। पूजा को तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर शहर के एक सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उनका अपमान हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इसकी शिकायत की है।बड़ौत में पीड़िता पूजा गुप्ता ने बताया कि वह कई दिन पहले मुजफ्फरनगर से अमान समेत दो युवक पार्लर पर आए थे और दोनों ने बताया कि वांडर शाप कंपनी की ओर से सेमिनार कर रहे हैं। उसमें मुख्य अतिथि हेयर ब्यूटीशियन जावेद हबीब रहेंगे। कंपनी की ओर से पांच हजार के गिफ्ट दिए जाएंगे, साथ ही केमिकल का काम, हेयर कटिंग और एक मेकअप भी सिखाया जाएगा। इस दौरान प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उसके बाद वह पांच लोगों के स्टाफ के साथ तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के किंग विला होटल में आयोजित सेमिनार में गई थी।