कबाड़ी साकिब की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

लोगों ने पुलिस कार्रवाई का किया विरोध, आधा दर्जन मकान व नौ वाहनों को किया जब्त
मेरठ। चोरी एवं लूट के वाहनों के कटान के लिए दूर-दूर तक बदनाम हो चुके सोतीगंज में पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। कबाड़ी साकिब की तकरीबन 3 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया। कबाड़ी की संपत्ति की कुर्की करने के लिए गई पुलिस का लोगों ने विरोध करने का भी प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनका विरोध ज्यादा आगे तक नहीं जा सका।
बुधवार को सोतीगंज में कार्रवाई करते हुए सदर बाजार और ब्रहमपुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। कबाड़ी साकिब उर्फ कद्दू की तकरीबन तीन करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर लिया। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव एवं एएसपी कैंट सूरज राय की अगुवाई में भारी पुलिस बल सोतीगंज पहुंचा। कबाड़ी साकिब के 6 मकानों के साथ-साथ उसके 9 वाहनों को भी जब्त कर लिया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस का विरोध करने का भी प्रयास किया गया। कबाड़ी साकिब के परिवार की महिलाओं की ओर से धक्का-मुक्की करते हुए जमकर हंगामा भी किया गया, लेकिन तमाम विरोध के बावजूद पुलिस ने अपनी कार्रवाई को नहीं रोका। संपत्तियों को सील करने का काम बादस्तूर जारी रखा। उल्लेखनीय है कि सोतीगंज में लूट और चोरी के वाहनों के अवैध कटान और करोड़ों के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वैसे तो दावा किया जा रहा है कि यहां कबाड़ के नाम पर चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने का खेल बंद हो चुका है, लेकिन जिस तरह से मंगलवार की देर रात पुलिस द्वारा कटान के लिए आई चोरी की गाड़ी को लावारिस हालत में पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। उसके चलते पता चल रहा है कि अभी इस बाजार में लूट एवं चोरी की गाड़ियां कटान के लिए पहुंच रही है।
एएसपी सूरज राय ने बताया कि कुख्यात कबाड़ माफिया तथा गैंग लीडर शाकिब उर्फ गद्दू पुत्र कल्लू उर्फ शमशुद्दीन निवासी 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार द्वारा संगठित गिरोह बनाकर वाहनों की चोरी करता था। चोरी के वाहनों की खरीद कर कटान कर उसके पार्टस की ब्रिकी करने जैसे गंभीर अपराध करके अवैध संपत्ति एकत्र की गयी। शाकिब उर्फ गद्दू का अन्य कोई व्यवसाय, खेती आदि नहीं है।
तीन करोड़ रुपये की संपत्ति आंकी
शाकिब उर्फ गद्दू एवं इसके परिवार की कुल चल अचल संपत्तियों की संख्या 15 है, जिसमें 05 आवासीय भवन, 01 दुकान निर्माणधीन, 01 कार, 01 बुलेरो एवं 07 मोटरसाइकिल है। उक्त संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपए आंकी गयी है ।
विभिन्न थानों में सात अभियोग पंजीकृत
ज्ञातव्य है कि इस कुख्यात कबाड़ माफिया/गैंगलीडर शाकिब उर्फ गद्दू के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 07 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें भारतीय दंड विधान के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के अतिरिक्त गुंडा अधिनियम एवं गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत की गई निरोधात्मक कार्यवाही भी शामिल है।
संपत्तियों का प्रशासक एएसपी कैंट को किया नियुक्त
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया, विधिनुसार कुर्क की गई सभी संपत्तियों पर नियमानुसार नोटिस चस्पा किए गए हैं। मुनादी कराकर भी जन सामान्य को इस कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया है। इन संपत्तियों का विधि विरुद्ध क्रय/ विक्रय न किया जा सके। इसके साथ ही इन सभी संपत्तियों का प्रशासक सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट को नियुक्त किया गया है।