सुभारती में भूटान के राजा जिग्मे खेसर का जन्मदिवस मनाया

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय छात्र एवं वैश्विक संबंध विभाग एवं सुभारती स्कूल आॅफ बुद्धिस्ट स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में भारत एवं भूटान के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से भूटान के नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगजुक की 42वीं जयंती हर्षोंल्लास से मनाई गई।
बुद्धिस्ट स्टडीज के ध्यान केन्द्र में कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत भूटान के विद्यार्थियां के बीच उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं देकर किया।
कार्यक्रम में भूटान एवं श्रीलंका के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कुलपति डा. जीके थपलियाल ने कहा, भारत सरकार भूटान के साथ अपनी अनूठी और विशेष मित्रता को सबसे अधिक महत्व देती है। इसी उद्देश्य से सुभारती विश्वविद्यालय भूटान की संस्कृति एवं शिक्षा को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रहा हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज एवं सुभारती स्कूल आॅफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो ने भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगजुक की जयंती पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच का संचालन तासी डीम एवं करमा वांगचुक ने किया। कार्यक्रम में तेनजिन छोदेन, पेमा डेचेन, जिगमी जैनगमो, चाहदोर गेलटसेन, नवोदया, थूजी वांगडा सुब्बा एवं नगवांग तेशेंट आदि भूटानी विद्यार्थी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से भूटान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय छात्र एवं वैश्विक संबंध विभाग के निदेशक डा. आरके शर्मा, डा. नीरज कर्ण सिंह, शम्मी सक्सैना, पंकज तालियान, डा. सीमा शर्मा, डा. मनोज कपिल, समीर सिंह आदि उपस्थित रहें।