एन सी आर

कौशल विकास से ही देश का विकास होगा: कपिल देव अग्रवाल

-सुभारती विश्वविद्यालय में एंट्रेप्रेन्योरशीप डेवलपमेंट एंड इनोवेशन पर गोष्ठी का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एंट्रेप्रेन्योरशीप डेवलपमेंट सेल एवं आईक्यूएसी के सहयोग से इम्पोटेंन्स आॅफ एंट्रेप्रेन्योरशीप एंड इनोवेशन टुवर्ड्स लीडरशिप पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक आॅनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल ने छात्रों के लिए एंट्रेप्रेन्योरशीप एंड इनोवेशन की उपयोगिताओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के पहले सत्र में मिनिस्ट्री आॅफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज के असिस्टेंट डायरेक्टर महेश कुमार शर्मा ने एमएसएमई की कार्य प्रणाली तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में इसके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने भावी एवं मौजूदा एंट्रेप्रेन्योर तथा विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध विभिन्न इनोवेशन सम्बंधित योजनाओं के बारे में भी जानकारी देकर सभी का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के वोकेशनल एजुकेशन एवं स्किल डेवलपमेंट मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इनोवेशन एवं स्किल डेवलपमेंट के ऊपर हो रहे प्रयासों एवं आगे होने वाली संभावनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया। साथ ही साथ उन्होंने सभी छात्रों को इंडस्ट्री में होने वाले लगातार बदलावों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के तरीके बताए। उन पर अमल करने के लिए महत्वपूर्ण सलाह भी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया कि हमें किसी की जरूरत बनना चाहिए न कि दायित्व। विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एवं विश्वविद्यालय के एंट्रेप्रेन्योरशीप डेवलपमेंट सेल के प्रमुख डा. मनोज कपिल ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवं सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। एंट्रेप्रेन्योरशीप डेवलपमेंट सेल तथा आईक्यूएसी द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button