विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मेरठ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा अमृत महोत्सव के क्रम में शनिवार को विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मवाना रोड स्थित जेपी इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ के स्कूलों ने प्रतिभाग किया।
क्रियाकारी मॉडल में अमोल सत्संगी ने प्रथम, अदीबा ने द्वितीय तथा हुमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल सरधना की वंशिका ने प्रथम, नोसिन ने द्वितीय एवं आफरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सराह ने प्रथम, रिया यादव ने द्वितीय व नाजिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संबंधित नाटक के मंचन प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल की नाटक मंडली को विजेता एवं जेपी एकेडमी की नाटक मंडली को उपविजेता घोषित किया गया। निर्णायक में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के सह प्रवक्ता डॉ. निखिल शर्मा, चौधरी चरण सिंह विवि के भूगोल विभाग की सह प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया शर्मा एवं डॉ. पीके चौधरी रहें। विजेताओं को चौधरी चरण सिंह विवि के वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रूप नारायण शर्मा ने पुरस्कृत किया।




