कलक्ट्रेट कर्मचारी ही उड़ा रहे डीएम के आदेश की धज्जियां


मेरठ। कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में कर्मचारी ही डीएम के आदेशों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। कलक्ट्रेट में जिला अधिकारी न्यायालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, नजारत कचहरी, शास्त्र विभाग कार्यालय, पुराना रिकॉर्ड रूम, जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य प्रसाशनिक कार्यालय कंपाउंड में एक दूसरे से सटे हुए हैं, इसके अतिरिक्त्त विशेष मुख्य अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट हैं, इन सभी में आने जाने वाली जनता, अधिवक्तगण, कर्मचारीगण व अधिकारियों के लिए एक ही बरामदा हैं, जिसमें आए दिन वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिसकी शिकायत अधिवक्तगण व पब्लिक द्वारा समय-समय पर डीएम से की गयी। शिकायत उपरांत जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्यालय के बाहर बोर्ड लगवा दिया। बोर्ड पर ‘बरामदे में कोई भी कर्मचारी/बाहरी व्यक्ति का वाहन साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल आदि खड़ा पाया गया तो रुपये 500 का अर्थदंड आरोपित किया जाएगा’ यह लिख दिया, लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी की इस नियम को तोड़ने में सबसे आगे निकल गए। अपना वाहन उसी बरामदे में खड़ा करने से बाज नहीं आते। गौरतलब ये हैं कि उसी आदेश के नीचे दर्जनों की संख्या में वाहन रोजाना नीचे खड़े रहते हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा जांन बूझकर अपनी स्कूटी/मोटरसाइकिल/साइकिल वही खड़ा कर रहे हैं और डीएम के आदेशों की खिल्ली उड़ा रहे हैं।




