दो गुटों के बीच ख़ूनी संघर्ष में एक की मौत, तनाव के बीच पुलिस बल अलर्ट

-आपसी रंजिश में एक दूसरे पर देर रात्रि बोला हमला
मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के उकसिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुई गोलाबारी में एक 33 वर्षीय व्यक्ति की रविवार देर रात मौत हो गई। घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।
बता दें कि रोहटा थाना क्षेत्र के उकसिया गांव में फरवरी माह में बाइक पर जा रहे दो युवकों पर पुरा महादेव मार्ग पर हमला कर दिया गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जो काफी दिन तक मूर्छित रहा था। उस समय दोनों युवक सड़क किनारे पड़े मिले थे। जिन्हें पुलिस ने दुर्घटना में हादसा होने के कारण एक व्यक्ति की मौत व दूसरे को घायल होना बताकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी, लेकिन जब मृतक युवक का दूसरा साथी एक माह बाद होश में आया तो उसने पूरे वाकए को बयान कर दिया कि यह सड़क दुर्घटना में नहीं उन पर हमला किया गया था।
रंजिश में देर रात्रि हुआ हमला:-
इसी हमले की रंजिश को लेकर रविवार को दो गुटों में गोलीबारी हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गुड्डू पुत्र तेजपाल (33) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची रोहटा पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गांव में बना तनाव का माहौल:-
गांव में तनाव का माहौल देखते हुए कई थानों की पुलिस डेरा डाले हुए है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।