एन सी आर

दलितों का उत्पीड़न नहीं रूका तो करेंगे आंदोलन: रविकांत

दलित उत्पीड़न के खिलाफ शोषित क्रांति दल ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मेरठ। शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ता और शोभापुर के दलित मंगलवार को कमिश्नरी पार्क में दलित उत्पीड़न के खिलाफ इकट्ठे हुए। संगठन के महानगर प्रभारी वरुण कुमार के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे, जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम सिविल लाइन सत्य प्रकाश को सौंपा, एसीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि दलित उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, सामंतों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
ज्ञापन में कहा कि बाईपास स्थित शोभापुर गांव में दलित समाज के लोग चरम शोधन का कार्य करते हैं, जोकि सैकड़ों वर्षो से करते आ रहे हैं, यह उनका पुश्तैनी कार्य है, इसी कार्य से होने वाली आय से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। कुछ दिनों से कुछ सामंती लोग प्रदूषण की आड़ में उनके रोजगार के साधनों को उजाड़ना चाहते हैं, इसीलिए उक्त लोग मिथ्या व मनगढ़ंत शिकायतें कर रहे हैं, जोकि एससी एसटी एक्ट में अपराध है, जहां तक प्रदूषण का सवाल है तो मेरठ के सबसे वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन की बात करें तो यह हर समय धुएं और धूल की चादर में डूबा रहता है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आंखें मूंद कर बैठे रहता है। कंकरखेड़ा में आबादी के बीचो बीच मानकों के विरुद्ध शराब फैक्ट्री चल रही है, जिसकी कई बार शिकायत की गई परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह कि प्रदूषण विभाग कुछ लोगों की मिथ्या, भ्रामक, मनगढ़ंत शिकायतों का संज्ञान लेकर शोभापुर के चर्म शोधन करने वाले दलितों को भारी जुमार्ना लगाना, बिजली काटना, पानी के कनेक्शन काटना आदि के नोटिस भेज रहा है, जोकि पूर्णतया गलत है और अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों का हनन है। ज्ञापन में मांग कि मनगढ़ंत शिकायत करने वाले लोगों के विरुद्ध तत्काल एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हो और शोभापुर के दलितों को उनका पुश्तैनी कार्य से गुजर बसर शांतिपूर्वक करने दिया जाए। साथ ही समाजवादी नेता रविंद्र प्रेमी ने चेतावनी दी कि यदि दलितों का उत्पीड़न नहीं रुका तो शोषित क्रांति दल बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। प्रदर्शन में चंद्रशेखर जाटव, एडवोकेट सौरभ सिंधी, हेमंत जाटव, राहुल गौतम, शुभम सिंधी, अर्पित, महेश प्रकाश, सागर, सूरज, शुभम, मयंक, भारत, धर्मवीर, उमेश प्रजापति, मूलचंद, राजू, हरीश, दर्शन कुमार, विजय, सचिन,अमरनाथ राजकुमार,बाबूलाल, मदन गौतम, जय भगवान, संजीव, चमनलाल, जसवंत, बबलू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button