टीम ने किया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मूल्यांकन

-नई दिल्ली से डा. रूपसा बनर्जी के नेतृत्व में आयी टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ली जानकारी
मेरठ। उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलों के चयनित जिलों में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जा रहा है। नई दिल्ली से डा. रूपसा बनर्जी के नेतृत्व में आयी टीम ग्रामीण क्षेत्र के तीन व शहरी क्षेत्र के दो इलाकों में उन लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिन्होंने योजना का लाभ लिया है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया मेरठ मंडल के जनपद मेरठ को इसके लिए चिन्हित किया गया है। आईआईएचएमआर की पांच सदस्यीय टीम मेरठ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ एवं राजपुरा ब्लॉक के तीन-तीन गाँव तथा शहरी क्षेत्र में साबुन गोदाम एवं मलियाना के इलाके में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के उन पात्र लाभार्थियों से कार्यक्रम के विषय में जानकारी इकट्ठा कर रही है जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है। टीम उनसे भी बात कर रही है,जिन्हें किसी कारण इस योजना का लाभ नहीं मिला है। टीम नेपांच-पांच आशा कार्यकत्रियों से भी बातचीत की गयी। आईआईएचएमआर की टीम में दो इंवेस्टिगेटर पूजा एवं सुमन तथा सुपरवाइजर दीपक द्वारा मात्रात्मक अध्ययन तथा डॉ. रूपसा बनर्जी एवं सिद्धार्थ द्वारा गुणवत्ता अध्ययन किया गया। डॉ. रूपसा बनर्जी एवं सिद्धार्थ द्वारा एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम, डेटा इंट्री आॅपरेटर, एएनएम एवं आशा संगिनी से बातचीत की गयी। उन्होंने बताया टीम के सदस्यों ने उनसे एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ऋचा श्रीवास्तव से कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया- केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ सही तरीके से लाभार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं, जो लाभार्थी छूट गये वह किस कारण से छूट गये हैं। आगे ऐसे लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए क्या कार्रवाई की गयी, आशा, एएनएम इस योजना के प्रति कितनी जागरूक हैं, इसका मूल्यांकन करने के मकसद से इस टीम ने यहां दौरा किया।